गुमला, जनवरी 28 -- मला। सदर थाना क्षेत्र टोटो संतोषी मंदिर समीप ट्रैक्टर और टेंपो की सीधी भिड़त में टेंपो सवार टोटो निवासी घनश्याम साहू की मौत हो गई। इस घटना में छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगो को मदद से घायलों को सदर अस्पताल गुमला पहुंचा गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार कर घनश्याम साहू को रांची रेफर कर दिया गया। रिम्स ले जाने के दौरान घनश्याम साहू ने दम तोड़ दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार एक टेंपो में सवार होकर सभी टोटो जा रहे थे।इसी दौरान संतोषी मंदिर टोटो के समीप सामने से तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...