बरेली, दिसम्बर 6 -- ट्रैक्टर और कार की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल ट्रैक्टर और कार की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल - सिरौली-अलीगंज मार्ग पर गुरुवार रात खैलम गांव के पास हुआ हादसा - संजयनगर निवासी युवक और ट्रैक्टर पर बैठे किसान की गई जान अलीगंज। सिरौली-अलीगंज मार्ग पर गुरुवार रात खैलम गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में टक्कर हो गई। हादसे में कार चला रहे बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर निवासी युवक और ट्रैक्टर पर बैठे सिरौली के भूड़ा गांव के किसान की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा में रहने वाले किसान धनुष पाल अपने साथी बृजपाल के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में आलू भरकर गांव से बरेली मंडी जा रहे थे। ट्रैक्टर बृजपाल चला रहे थे, जब...