बलिया, अप्रैल 23 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रैक्टर व ई-रिक्शा के बीच मंगलवार की देर शाम आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार तीन लोग घायल हो गये। सभी को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी, जबकि हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने एक अन्य युवक को वाराणसी रेफर कर दिया। इलाके के खरौनी गांव की ओर से ई-रिक्शा सवारी लेकर कस्बा आ रहा था। मुख्य सड़क से कुछ दूर पहले सामने से जा रहे ट्रैक्टर से ई-रिक्शा की जोरदार भिडंत हो गयी। हादसे में ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया तथा उस पर सवार स्थानीय कस्बा के वार्ड नम्बर 13 निवासी 22 वर्षीय चंदन गोंड, ई-रिक्शा चालक कस्बा के दक्षिण टोला निवासी 25 वर्षीय सा...