भागलपुर, मई 26 -- बिहपुर प्रखंड के अमरपुर ढ़ाला के पास रविवार की शाम करीब पांच बजे एक ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना में चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान लत्तीपुर उत्तर पंचायत के भगवतीपुर निवासी खीरो मंडल के पुत्र दिलीप मंडल (44) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बताया गया कि चालक ट्रैक्टर पर लीची लोड करने के लिए जा रहा था। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक दिलीप मंडल की पत्नी नंदनी देवी, चार पुत्री और एक पुत्र समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने तीन भाइयों में बड़ा था। वहीं दोनो छोटा भाई दूसरे राज्य में मजदूरी करता है। बताया गया कि ट्रैक्टर अमरपुर निवासी बमबम चौधरी का है, जिसपर दिलीप मंडल ड्राइवर थे। बिहपुर थानाध्यक्ष र...