हाथरस, जून 12 -- - एक साथ दो मौतों से दो परिवारों में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम हाउस पर लगी भीड़ फोटो- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नहर से नगला उम्मेद को जाने वाले मार्ग पर बुधवार को ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे घायल को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से दो परिवारों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। दोनों ही मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। जनपद मथुरा के थाना बल्देव क्षेत्र के गांव जुगसना निवासी 50 वर्षीय नीरज पुत्र पीतम्बर बुधवार को हाथरस से सटे गांव रुहेरी में अपनी रिश्तेदारी में नया ट्रैक्टर लेकर आया था। यहां से वह 45 वर्षीय संजय पुत्र विपतीराम निवासी रुहेरी को साथ लेकर क...