बदायूं, अगस्त 14 -- बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैट ने एआरटीओ चौराहे से इस्लामियां इंटर कॉलेज तक ट्रैक्टरों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली। इससे पहले भाकियू पदाधिकारी एआरटीओ चौराहे पर एकत्र हुए। जहां से ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगातर देशभक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई। बाद में भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। किसानों की रैली को लेकर भारी संख्या में पुलिस,पीएसी कई थानों की पुलिस तैनात किया गया। तिरंगा यात्रा में मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने कहा, किसानों तरक्की का रास्ता सिर्फ आंदोलन से ही निकलेगा आंदोलन के लिए किसान मजबूत करें यह आंदोलन का आगाज हुआ है आज पूरे भारतवर्ष में हर तहसील मुख्यालय पर आंदोलन हो रहा है उपाध्यक्ष सौदान सिंह,अर्जुन सिंह, बृजपाल सिंह, रमेश कुशवाहा,विश्राम सिंह, बाबू...