फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- शिकोहाबाद क्षेत्र से सैकड़ों किसानों के ट्रैक्टर बेच देने के मामले में पुलिस की तीसरे दिन भी जगह जगह छापेमारी चलती रही। पुलिस टीमों ने ट्रैक्टरों की बरामदगी को सोमवार को कई जगह दबिश दी। पांच ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं। किसानों का कहना है कि नसीरपुर व शिकोहाबाद क्षेत्र से लगभग 150 से अधिक ट्रैक्टर बेचे जा चुके हैं। ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि सभी ट्रैक्टर बरामद करना है। गिरोह से जुड़े सदस्यों को गिरफ्तार करना है। किसानों से किराए पर ट्रैक्टर लेकर उन्हें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही गैर जनपद में भी बेचे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। किसान दीपू निवासी शम्भूनगर ने बताया कि उसने नया ट्रैक्टर निकालकर पूजन कराकर लोगों को किराए पर दे दिया था। अब उसके ट्रैक्टर का भी पता नहीं है क्योंकि उन...