कन्नौज, दिसम्बर 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के गुबरिया गांव के पास एक ही साइड में चल रहे दो ट्रैक्टरों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवती समेत चार लोग घायल हो गए। क्षेत्र के ग्राम नगला मक्क निवासी किसान अखिलेश राजपूत (50) पुत्र जागेश्वर दयाल, मुकेश कुमार राजपूत (42) पुत्र छोटेलाल, सोनू राजपूत (28) पुत्र शिवबाचन खड़िनी कस्बे में धान बेंच कर देर शाम वापस अपने गांव जा रहे थे। जब वह सीएसबी रोड पर ग्राम गुवरिया के पास पंहुचे तभी आगे चले रहे ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये, जिससे दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई है। पीछे वाले ट्रैक्टर का इंजन 2 हिस्सा में बंट गया, और आगे चले चल रहे ट्रैक्टर ट्राली मैं बैठी युवती समेत चार लोग घायल हो गए। उधर आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक लेकर मौके ...