लखनऊ, अप्रैल 27 -- कार्यालय कार्यप्रणाली में सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने अब फाइल ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से ही फाइले चलाने का निर्देश दिया है। एक मई 2025 से उपाध्यक्ष, सचिव और समस्त अपर सचिव द्वारा समस्त पत्रावलियां केवल ईआरपी सॉल्यूशन के अंतर्गत विकसित फाइल ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से ही संचालित की जाएंगी। वीसी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, बिना फाइल ट्रैकिंग सिस्टम से प्रेषित की गई पत्रावलियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। इस व्यवस्था के संचालन एवं अनुश्रवण की ज़िम्मेदारी आईटी प्रभारी को सौंपी गई है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। पारदर्शिता और गति को मिलेगा बढ़ावा नया सिस्टम कार्यालयी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, समयबद्धता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित ...