देहरादून, मार्च 7 -- एडवेंचर टूरिज्म को लेकर उत्तराखंड में मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर की संभावनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नई दिशा दे गए। वे बता गए कि उत्तराखंड आने वाले समय में कैसे एडवेंचर टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र बन सकता है। अपने भाषण में बाकायदा रोडमैप भी दे गए। उम्मीद है कि, प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, बंजी जंपिंग एवं स्काई वॉक जैसी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। एडवेंचर टूरिज्म के लिहाज से अभी उत्तराखंड में सीमित गतिविधियां ही चल रही हैं। सबसे अधिक मूवमेंट ऋषिकेश, शिवपुरी, कौड़ियाला क्षेत्र में राफ्टिंग में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा भी कि यदि देश-विदेश के लोग सर्दियों में उत्तराखंड में आएंगे तो सच्चे अर्थ ...