शामली, दिसम्बर 11 -- स्कॉलर्स प्राइड स्कूल कमालपुर मे नाजायज फीस वसूली,ड्रैस व किताबों की जबरण खरीददारी का विरोध करते हुए अभिभावक ने विभागीय अधिकारियों व मुख्यमंत्री को मामले की शिकायत की थी। जिसकी जांच जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई। अभिभावक का आरोप है कि छात्र को डराकर अधिकारी के समक्ष ब्यान कराये गए। जिसके खिलाफ पीडित ने न्यायालय की शरण ली हैं। चौसाना क्षैत्र के गांव कमालपुर मे स्थित स्कॉलर्स प्राइड स्कूल पर एक छात्र के अभिभावको ने मनमाने तरीके से फीस वसूली करने व स्कूल से ड्रेस खरीदने को मजबूर करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पीडित अभिभावक का आरोप है कि ड्रेस नही होने पर छात्र को अध्यापक द्वारा पीटा,जब छात्र के अभिभावक ने स्कूल प्रशासन से बात करनी चाही तो स्कूल प्रबंधन ने बात करने से इंकार कर दिया। पीडित की शिका...