गोरखपुर, जून 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता ने छावनी जाते समय देखा कि एक ट्रैकमैन रेलवे लाइन के किनारे घास काट रहा था और कचरा साफ कर रहा था। उन्होंने इसे ट्रैकमैन का शोषण बताते हुए कहा कि ट्रैकमैन की नियुक्ति रेलवे ट्रैक अनुरक्षण के लिए की जाती है, न कि सफाई कार्य के लिए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैकमैन से गैर-तकनीकी कार्य करवाकर मैन्युअल का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ओबीएचएस द्वारा ट्रेनों की सफाई के दौरान कचरा ट्रैक पर फेंका जाता है। इसकी सफाई ट्रैकमैन से कराई जाती है। यूनियन इस शोषण का विरोध करती है और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन करेगी। संयुक्त महामंत्री ओंकारनाथ सिंह ने छावनी यार्ड में भी घास कटवाने और नाली सफाई जैसी घटनाओं को घोर निंदनीय बताया।

हिंद...