मथुरा, अक्टूबर 11 -- मथुरा। सचखण्ड एक्सप्रेस की चपेट में आकर मृत ट्रैकमैन अजय के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद हादसे के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विदित हो कि बुधवार को बाद सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर काम करते समय सचखण्ड एक्सप्रेस की चपेट में आकर ट्रैकमैन अजय सैनी निवासी लक्ष्मी नगर की मौत हो गई थी। इसे लेकर मृतक के परिजनों ने रेलवे ट्रैक जाम कर हंगामा किया था। इस कारण मंगला एक्सप्रेस 1:31 घंटा प्रभावित हुई थी। घटना को रेलवे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जांच टीम में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आफताब अहमद, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर शैलेंद्र कुमार व सहायक सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को शामिल किया गया है। ...