कानपुर, नवम्बर 9 -- आगरा इंटरसिटी में थप्पड़ जड़ने के मामले में रेलवे ट्रैक मैन की पत्नी ने रखा पक्ष जीआरपी थाने में उसने कहा डॉ. की पत्नी ने पहले की बदतमीजी, फिर की धक्कामुक्की कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पत्नी प्रियंका और रेलवे ट्रैक मैन राकेश की पत्नी साधना के बीच मारपीट मामले में शनिवार को जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने उन्हें तलब कर बयान लिए। साधना ने स्पष्ट तौर पर कहा कि डॉक्टर की पत्नी प्रियंका ने पहले बदतमीजी की। बात यहीं तक नहीं रही बल्कि धक्कामुक्की की शुरुआत उधर से हुई थी। कोई कुछ करेगा तो बचाव में मैंने भी कुछ किया। उस समय जो सूझा वही किया। थप्पड़ मार दिया होगा पर ध्यान नहीं है। जीआरपी ने ट्रेन में सफर करने वाले परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रविवार को फिर बयान के लिए तलब किया है...