अमरोहा, अप्रैल 29 -- साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से ट्रांसफर किए गए 23 हजार रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दिए। पैसे वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके युवक ने सोमवार को थाने पहुंचकर पुलिस टीम का आभार जताया व कार्य की प्रशंसा की। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अपरौला निवासी हरीश कुमार के खाते से मार्च माह में साइबर अपराधियों ने 23 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। बीती 13 मार्च को हरीश ने इस संबंध में पुलिस कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस द्वारा शिकायत की जांच की जा रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार बालियान ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की मदद से साइबर अपराधियों को ट्रेस किया। इसके बाद सोमवार को हरीश के खाते में 23 हजार रुपये वापस आ आए। एसपी ने लोगों से अपील ...