नई दिल्ली, जनवरी 30 -- ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश की दमदार पारियों की बदौलत छह विकेट पर 654 रन पर पहली पारी घोषित करके एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। जिसके बाद श्रीलंका की टीम स्टंप तक तीन विकेट पर 44 रन बनाकर मुश्किल में है। श्रीलंका की पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने एंजलो मैथ्यूज को आउट करने के लिए हैतरअंगेज कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी और फिर फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया।मैथ्यू कुहनेमैन ने ओशादा फर्नांडो को सात के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन फील्डिंग का शिकार हुए। करुणारत्ने स...