दुमका, मई 25 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ गुहियाजोरी मुख्य पथ के गोबिंदपुर के पास एक अनियंत्रित स्केलेटल ट्रेलर शुक्रवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हालांकि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है। ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार देर रात्रि में काफी तेज रफ्तार में एक स्केलेटल ट्रेलर बिना कंटेनर के दुमका की तरफ जा रही थी। अचानक एक जोरदार आवाज हुई तो स्थानीय ग्रामीण अपने घर से निकले। कुछ देर के लिए तो अफरा तफरी मच गई। लेकिन हालत बिगड़ता देख चालक और उपचालक दोनों घटनास्थल से स्केलेटल ट्रेलर को छोड़कर भाग गए। दुर्घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय ग्रामीणों ने रामगढ़ थाना को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस कर्मी की मौजूदगी रही। पुनः शनिवार को दिन ...