चंदौली, सितम्बर 24 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय के पड़ाव-रामनगर मार्ग पर कटेसर गांव के समीप मंगलवार सुबह सवारी से भरा ऑटो खड़े ट्रक ट्रेलर में टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। आनन फानन में आसपास के ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। चकिया के मंगरौर निवासी मोहित प्रसाद ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। मोहित की 76 वर्षीय मां रीता देवी लकवाग्रस्त थी। इनका उपचार पहड़िया में रहने वाला मोहित का बड़ा भाई निजी अस्पताल में करा रहा था। सोमवार शाम मां रीता देवी की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर मोहित अपने ऑटो से परिवार सहित र...