जौनपुर, सितम्बर 15 -- जौनपुर। अयोध्या से वाराणसी जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस रविवार की रात में करीब टीन बजे ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस सवार 4 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हैं। छत्तीसगढ़ से करीब 50 लोगों को लेकर एक टूरिस्ट बस तीर्थाटन पर निकली थी। अयोध्या दर्शन के बाद रविवार की रात में बस वाराणसी जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप बस से आगे जा रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बस उसी ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ घटनास्थल पर और जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल ...