जौनपुर, फरवरी 13 -- नौपेड़वा (जौनपुर)। वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर चकमिर्जापुर गांव के पास बुधवार की रात करीब दो बजे एक ट्रेलर से तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैलवर टकरा गई। इस हादसे में पंजाब के फिरोजपुर जनपद के निवासी दो लोगों की मौत हो गई। उसी जिले के 10 लोग घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंजाब के फिरोजपुर जिले के निवासी 24 लोगों का एक दल तीर्थाटन पर निकला था। बुधवार को दिन में वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद ये लोग टेंपो ट्रैवलर से अयोध्या जा रहे थे। बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव के पास पहुंचे थे तभी आगे जा रहे एक ट्रेलर से ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो ट्रैलवर का 37 वर्षीय चालक तर्कशील सिंह निवासी फिरोजपुर घायल होकर फंस गया। पुलिस ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला लेक...