जामताड़ा, अगस्त 5 -- बिंदापाथर,प्रतिनिधि। गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे बिंदापाथर थाना क्षेत्र के तांबाजोर गांव के समीप ट्रेलर व मालवाहक टाटा मैजिक के टक्कर हो गई। इस हादसे में टाटा मैजिक के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान देवघर जिले के पथरोल निवासी 35 वर्षीय रविंद्र रवानी के रूप में हुई है। यह घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार रविन्द्र रवानी जेएच 10 डीए 9097 नंबर के टाटा मैजिक लेकर धनबाद में दुमका जा रहा था। इसी क्रम में तांबाजोर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही आरजे 02 जीबी 5084 नंबर के ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही मैजिक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। इस घटना के बाद मौके पर बिंदापाथर थाने के एएसआई राकेश रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचे। शव क...