बहराइच, अगस्त 12 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह लगभग छह बजे रायबोझा इमरान पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रेलर व बस में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनो वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों वाहनों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। अनियंत्रित ट्रेलर हाईवे पर आड़ा होकर थम गया। जिसके चलते जाम लग गया। पुलिस ने दोनों घायलों बस चालक संत कबीर नगर निवासी विनय कुमार, ट्रेलर चालक आजमगढ़ निवासी मकसूद अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी भिजवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया, उपनिरीक्षक शोभनाथ ने पुलिस व लोगों की मदद से हाइड्रा से दोनों वाहन हाईवे से थाने भिजवाए। लगभग एक घ...