सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर रात ट्रेलर और स्कॉरपियों में सीधी टक्कर हो गई। जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। बताया गया कि ओडिसा से एक भारी लोहे का रिंग लदा ट्रेलर जा रहा था। इसी क्रम में ओडिसा की तरफ से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ट्रेलर में लदे रिंग से टकरा गई। बताया गया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि रिंग से टकराते स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...