सोनभद्र, जुलाई 14 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया मर्रक पुलिया के समीप सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे राखड़ लेने जा रहे ट्रेलर के चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। राख भरने को घंटो कतार में खड़ा ट्रेलर जब आगे नहीं बढ़ा तो अन्य ट्रेलर चालकों को शंका हुई। उन्होने दरवाजा किसी प्रकार खोलकर देखा तो केबिन में चालक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंचे शक्तिनगर थाना प्रभारी ने केबिन से शव निकलवा कर एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है। लोगों के मुताबिक चालक सलखन सोनभद्र का रहने वाला बताया जा रहा है। उधर मौजूद कंपनी से जुड़े अन्य ट्रेलर चालकों ने बताया कि मृतक चालक नंदलाल दोपहर लगभग 1:00 बजे वाहन कांटा करके राखड़ लोडिंग में जाने हेतु...