गंगापार, फरवरी 17 -- उतरांव थाना क्षेत्र के गौहरपुर नेशनल हाईवे पर स्थित प्रयागराज ढाबा के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर में भिड़ गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 18 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया। घटना के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिहार के रोहतास से 35 श्रद्धालुओं से भरी बस महाकुम्भ स्नान के लिए जा रही थी। बीते रविवार की देर रात उतरांव थाना इलाके के गौहरपुर प्रयाग ढाबा के पास हाईवे के किनारे एक ट्रेलर खराब खड़ा था। इसी दौरान बस के आगे चल रहे एक अन्य ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे बचने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे ...