कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। मध्यप्रदेश के भिंड जिला के रोन थाना क्षेत्र के बहादुर पूरा परसला गांव का हरेंद्र सिंह पुत्र राजाराम सिंह पेशे से डीसीएम चालक है। मंगलवार की रात वह डीसीएम लेकर झारखंड से इटावा जा रहा था। सैनी इलाके में कमासिन चौराहे के नजदीक झपकी आने की वजह से उसकी डीसीएम आगे चल रहे ट्रेलर में आकर भिड़ गई। हादसे में डीसीएम चालक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...