घाटशिला, अगस्त 8 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बहरागोड़ा महाविद्यालय के समीप एनएच 18 पर शुक्रवार को दो ट्रेलर की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जोरदार भिड़ंत होने से दोनों ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचकर बहरागोड़ा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर दोनों चालकों को बाहर निकाला। तत्पश्चात दोनों टेलरों को जप्त कर क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाया और सड़क पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कर दिया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सर्विस रोड निर्माण के लिए बिगत कई माह से सड़क को वन वे बनाया गया है। जिससे एक ही छोर पर दोनों दिशाओं की वाहनों का आवागमन हो रहा है। इसी क्रम में जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहे टेलर संख्या एनएल 01 एएफ 5401 तथा उड़ीसा से जमशेदप...