गाजीपुर, जून 8 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 302 किमी पर कासिमाबाद थाना के बेलसड़ी गांव के पास ट्रैक्टर लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर से टकरा गया। इससे ट्रेलर में आग लग गई जिसके कारण ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गए। एक्सप्रेस-वे के टैंकर से आग को किसी तरह बुझाया गया। जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक अटल यादव निवासी आजमगढ़ ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर से ट्रेलर पर सात ट्रैक्टर लेकर झारखंड के रांची के लिए निकला था। कासिमाबाद थाना के बेलसड़ी गांव के पास पहुंचा था कि टायर फटने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रेलर पर लदे छह ट्रैक्टर को भी आगोश में ले लिया। किसी तरह एक ट्रैक्टर को ट्रेलर चालक ने बचा लिया। दुर्घटना के बाद पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के टैंकर से आग बुझाने का प...