आजमगढ़, अक्टूबर 7 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार में सोमवार रात ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों किशोर किसी काम से आए थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पवई क्षेत्र में बलइपुर (सलापुर) गांव निवासी 16 वर्षीय दीपक निषाद हाईस्कूल का छात्र था। उसका मित्र 19 वर्षीय अनुज फरीदाबाद में रहता था। दो महीने पहले वह घर आया था। सोमवार रात आठ बजे दोनों दोस्त बाइक से मित्तूपुर बाजार जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए। एंबुलेंस पहुंचने में देरी से दोनों किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे की जानकारी होते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच ...