बलिया, जून 11 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच 31 पर नरही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नसीरपुर मठ के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। इससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सदर अस्पताल बक्सर (बिहार) पहुंचाया, जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नरही थाना क्षेत्र के नारायनपुर निवासी 34 वर्षीय बबुआ राय व 30 वर्षीय धर्मेंद्र गुप्त सुबह लगभग 10 बजे भरौली की तरफ से स्कूटी से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान नसीरपुर मठ के सामने गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल बक्सर भेजवाया, जहां इलाज के दौरान बबुआ राय की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर खड़ा करा लिया है।

हिंदी ...