गाजीपुर, जुलाई 24 -- गाजीपुर (भांवरकोल)। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 गाजीपुर-भरौली मार्ग पर पखनपुरा ईदगाह के समीप एक बड़ा हादसा हुआ। एक ट्रेलर ने महुआ के पेड़ से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पेड़ गिरने से बिजली का पोल भी टूटकर गिर गया। इससे ग्राम पखनपुर में बिजली सप्लाई भी प्रभावित हो गई। यह दुघर्टना अल सुबह तीन बजे भोर में हुई। दुर्घटना से दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मच्छटी श्याम सिंह ने क्रेन बुलाकर बिजली का पोल हटवाया। जिसके चलते दोपहर तक जाम लगा रहा। ड्राइवर ने बताया कि सामने से आ रही एक छोटी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में एक डंपर गाड़ी बिल्कुल सामने आ गई। डंपर को बचाने के प्रयास में ट्रेलर अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से जा टकराया। बिहार से बाल...