गाजीपुर, अप्रैल 21 -- नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर माझा क्षेत्र के देवकली बस स्टैंड के समीप वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को बाइक सवार दंपित को ट्रेलर ने धक्का मार दिया। पीछे बैठी महिला चक्के के नीचे आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव क्षत- विक्षत हो गया। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। भारी संख्या में लोग आ गए। इसके चलते आवागमन एक घंटे तक ठप हो गया। बाद मे किसी तरह से पुलिस ने रास्ता साफ कराया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस लिया। ककरही गांव निवासी हृदय सिंह यादव अपनी 35 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी के साथ बाइक पर सवार होकर नंदगंज आ रहे थे। जैसे ही देवकली बस स्टैंड के समीप वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पहुंचे थे की तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने धक्का मार दिया। पीछे बैठी पार्वती ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गई। रौदते हुए व...