बहराइच, नवम्बर 5 -- यूपी में बहराइच जिले के फखरपुर थाने के लखनऊ- बहराइच हाईवे पर स्थित मदन कोठी चौराहा के पास नारायनपुर पकड़िया के बीच में लखनऊ की तरफ से गिट्टी लदी आ रही अनियंत्रित ट्राला ने बहराइच की तरफ से आर रहे बाइक सवारों को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही एक बच्चे व महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया है। हादसा बुधवार सुबह हुआ। हादसे में मृतकों की शिनाख्त करवाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जाएगा। चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार फखरपुर थाने के बहराइच लखनऊ हाईवे के मदन कोठी के पास यह हादसा बुधवार सुबह समय करीब सवा छह बजे हुआ। दर असल लखनऊ की तरफ से आ रही गिट्टी भरी टेलर ने कोहरे की ड्राइवर का नियंत्रण खो जाने की वजह से मदन क...