गाजीपुर, मई 14 -- गाजीपुर (करंडा)। करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव के पास बुधवार को ट्रेलर की चपेट में आने से 16 वर्षीय सचिन उर्फ लक्की निषाद की मौत हो गई। वहीं साथी कृष्णा निषाद मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने लोगो को समझा कर मामला शांत कराते हुए को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। बता देंक कि चोचकपुर बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार लक्की को धरम्मरपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर में पीछे बैठा लक्की ट्रेलर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहा साथी दूसरी तरफ गिरकर मामूली रूप से चोटिल हुआ। जिसका समीप के अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौके पर जमा ने ट्रेलर में आग लगा दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर ...