गाजीपुर, अगस्त 13 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट से महिला का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जा रही भुड़कुड़ा थाने की जीप को तेज रफ्तार एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। पुलिस जीप मौके पर ही पलट गई और उसमे मौजूद दो कांस्टेबल और एक पीआरडी जवान घायल हो गए। उपचार के लिए तीनों को तत्काल सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां एक कांस्टेबल और एक पीआरडी जवान को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। एक का सैदपुर सीएचसी में ही उपचार किया जा रहा है। वहीं दो लोगों को मामूली चोट आई। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र की एक महिला की मौत हो गयी थी। जिसके बाद उसके ससुरालीजन अंतिम संस्कार के लिए जौहरगंज के श्मशान घाट शव लेकर आये थे। इसी दौरान मायके पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए भुड़कुड़ा पुलिस को ...