संतकबीरनगर, जून 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कांटे पे्ट्रोल पंप के पास हाइवे पर एक ट्रेलर ने पिकप में साइड से टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिकप के चालक व खलासी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरदोई जिले के थाना हरपालपुर के ग्राम अडरामऊ निवासी राजेंद्र (35) पुत्र नेकराज शनिवार की देर रात पिकप लेकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था। सथा में खलासी अमित (25) पुत्र पंचराम निवासी ग्राम धनुपुरवा थाना हरदोई जिला हरदोई भी जा रहा था। कांटे पे्ट्रोल पंप के पास उसके बगल से निकले ट्रेलर ने साइड से टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिकप क्षतिग्रस्त हो गई। चालक व खलासी दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। दुर्घटना से कुछ देर आवागमन बाधित रहा। पिकअ और ट्रेलर को किनार...