सोनभद्र, दिसम्बर 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चंडी तिराहे के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मंगलवार की दोपहर बाद गलत दिशा से जा रही ट्रैक्टर-ट्राली में वाराणसी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। मझिगांव गांव निवासी रामचन्द्र की की मौत हो गई थी। घर वाले और नात रिश्तेदार दाह संस्कार के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर हिन्दुआरी जा रहे थे। ट्रैक्टर पर करीब 20 लोग सवार थे। चंडी होटल के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पहुंचने ही सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर गलत दिशा में चल रहा था और मुड़ते समय अचानक सामने...