बक्सर, मई 8 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर फोरलेन पर बुधवार की देर रात एक ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना चंदा गांव के समीप की है। इस टक्कर के बाद फोरलेन पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि बक्सर-आरा फोरलेन का एक लेन पूरी तरह ट्रकों के खड़ा होने से जाम है। तो वहीं दूसरे लेन से ओवरटेक करने के दौरान ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में फोरलेन का अप लाइन घंटों तक अवरुद्ध रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...