बस्ती, मई 2 -- सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के वाल्टरगंज थानांतर्गत बेलहरा गांव के पास बुधवार/गुरुवार देर रात बरातियों की कार को एक ट्रेलर ने ठोकर मार दी। इसके बाद ट्रेलर सड़क के किनारे पलट गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार बलरामपुर जिले के महादेव निवासी एक बराती की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के महदेव गांव से वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बेलहरा के पास बुधवार को बरात आई थी। देर रात करीब डेढ़ बजे कार में सवार छह बराती वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बेलहरा के पास एक ट्रेलर ने कार को साइड से ठोकर मार दी। कार के दाहिने तरफ के दोनों दरवाजे टूट गए। कार में सवार अजय सिंह (55), महेंद्र प्रताप सिंह (35), शि...