मिर्जापुर, मई 7 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास मंगलवार की रात में अनियंत्रित ट्रेलर ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दी l दिल दहला देने वाले हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई l महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया l जबकि चालक सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर भेंज दिया गया है l वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र निवासिनी 70 वर्षीया रेनू जायसवाल अपनी नाती 26 वर्षीय नमित जायसवाल वाराणसी के ही जैतपुरा थाने के बड़ी बाजार थाना के साथ कार से नागपुर से वाराणसी जा रही थी। जैसे ही बड़का मोड़ घुमान से सौ मीटर पहले पहुंची l पीछे बिजली का सामान लादकर आ रहे ट्रेलर का ब्रेक अचानक फेल हो गया। जिससे अनियंत्रित ट्रेलर ...