गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। गोला-बड़हलगंज रामजानकी मार्ग पर भर्रोह के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले कार और फिर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कार तथा बाइक सवार हल्के रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...