आजमगढ़, जून 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहे के पास गुरुवार की सुबह कार और पिकअप में एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे डॉक्टर सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से सभी को मंडलीय अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने तीन की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कंधरापुर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव निवासी डॉ. विजय चौहान सियरहां में क्लीनिक चलाते हैं। वे कार से बनकट से शहर जा रहे थे। हाफिजपुर चौराहे के पास अमेठी जनपद के ममरौली थाना क्षेत्र के सिंगरोवा गांव निवासी लवकुश के गिट्टी लदी ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखचे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला मचाया तो भागने के चक्कर में ट्रेलर ने आगे चल रहे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। जिससे अज्ञा...