गढ़वा, अक्टूबर 27 -- रंका, प्रतिनिधि। गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर अन्नराज नवाडीह गांव के पास हृदय विदारक घटना में ट्रेलर के कुचलने से एक साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर दो बाइक में आमने सामने की टक्कर हुई। उसी दौरान बाइक से बच्चा नीचे गिर गया। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर की चपेट में बच्चा आ गया। उससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी समाजसेवी नसीम अंसारी ने बताया कि रंका से गढ़वा जा रही एक बाइक पर चार लोग सवार थे। वहीं गढ़वा से रंका जा रहे एक बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। उससे बच्चा सड़क पर गिर गया। उसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रेलर बच्चे को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। मृतक बच्चे के पिता रंका थानांतर्गत कुदरूम गांव निवासी उमेश परहिया ...