मऊ, जून 11 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र अंतर्गत रघौली बाजार के समीप सोमवार की रात में ट्रेलर और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रक चालक केबिन में फंसकर घायल हो गया। वहीं, ट्रेलर चालक वहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक का केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। इस घटना के बाद लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रेलर को अलग कराया, तब जाकर यातायात सुचारू हुआ। घोसी-मझवारा मार्ग पर रघौली बाजार के समीप रात में लगभग 9.30 बजे घोसी की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार एक ट्रेलर जा रहा था। इस बीच सामने से आ रही ट्रक में ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का इंजन और केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर भाग निक...