गोरखपुर, अप्रैल 8 -- गगहा, हिन्नदुस्तान संवाद। गगहा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित कडहाचक के पास ट्रेलर व पीछे से आ रही बस में भिड़ंत होने ने बस सवार कुछ यात्री घायल हो गए वहीं मौका देख ट्रेलर का चालक गाड़ी लेकर चला गया। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बड़हलगंज की तरफ से आ रही ट्रेलर व पीछे से रोजबेज की बस आ रही थी। ट्रेलर अभी थाना के हाईवे पर स्थित कडहाचक के पास पहुंचा था कि ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रही बस ट्रेलर से भिड़ गई साथ ही ट्रेलर के हुक में फंस जाने के कारण ट्रेलर बस को लगभग दौ सौ मीटर खींच के ब्लाक मुख्यालय के पास तक लेकर चली गई।बस को खींच कर ले जा रहा ट्रेलर की वजह से बस में बैठे यात्री बस से कूदकर अपनी जान बचाई, साथ ही कुछ चोटिल हो गए। वहीं ट्रेलर का चालक गाड़ी लेक...