मऊ, सितम्बर 2 -- मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाईपास मोड़ के पास सोमवार शाम साढ़े सात बजे मऊ से आजमगढ़ जा रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में घुस गई। हादसे में घर का दीवार क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं घर के अंदर कमरे में सोयी तीन वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। मऊ शहर से आजमगढ़ की तरफ जा रही ट्रेलर सोमवार को अचानक मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के बाइपास के पास अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई। हादसे में मिथिलेश कुमार की तीन वर्षीय मासूम बच्ची पीहू की दर्दनाक मौत हो गई। उधर, सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। हादसे में बच्ची की मौत से परिजनों में...