रांची, फरवरी 17 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी-तमाड़ मुख्य सड़क पर हुंठ करंजटोली गांव के पास ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक सामने से आ रही मैजिक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक नाबालिग की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना रविवार को दिन के लगभग तीन बजे की मृतक की पहचान मारंगहादा थाना क्षेत्र की लांदुप पंचायत के बांडी गांव निवासी हरि सिंह मुंडा के 15 वर्षीय पुत्र कोका मुंडा के रूप में हुई। दुर्घटना में घायल मसीह नाग, सोमा नाग और बुधू पाहन का इलाज सदर अस्पताल खूंटी में किया जा रहा है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कोका मुंडा अपने तीन दोस्तों के साथ एक ही बाइक से रविवार की दोपहर हेमरोम बाजार जा रहा था। रास्ते में ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित ह...