गाजीपुर, जनवरी 14 -- बहादुरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज स्थित पुरानी पुल पर बुधवार की शाम ट्रेलर के धक्के से साइिकल सवार वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बहादुरगंज नगर क्षेत्र के पुरानीगंज वार्ड नंबर -2 नदी के पार निवासी 65 वर्षीय अभय लाल राजभर शाम साइकिल से बाजार में सामान की खरीदारी के लिए जा रहा था। वह जैसे पुरानी पुल पर पहुंचा था कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार कर दिया। लहूलुहान होकर सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। घटना को देखकर लोग मौके पर दौड़कर आए। पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते पुलिस पहुंच गई।...