मऊ, जून 30 -- पहसा। रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक के पास लगा सिग्नल शनिवार की देर शाम को ट्रेलर के धक्के से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। रविवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे कर्मियों ने क्षतिग्रस्त सिंगल को दुरुस्त किया। घटना के बाबत अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक के पास शनिवार की देर शाम मऊ से बलिया की तरफ जा रहा तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। वाहन चालक सिंगनल को क्षतिग्रस्त करके फरार हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों दिए। सूचना के बाद रविव...