मऊ, मई 18 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर जमालपुर विक्कमपुर गांव के पास रविवार की सुबह बाइक सवार को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया। इस घटना में बाइक पर सवार मां, बेटी और बेटा गम्भीर रुप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां जांच के बाद डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल भाई और बहन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। उधर घटना में संलिप्त ट्रेलर की तलाश में जुट गई। नदवासराय क्षेत्र के भिखारीपुर निवासिनी महिला 41 वर्षीय रीना मौर्य अपने पुत्र 19 वर्षीय शुभम मौर्य एवं 17 वर्षीय पुत्री शीतल मौर्य के साथ शनिवार को मोटरसाइकिल से दोहरीघाट थाना अंतर्गत सूरजपुर स्थित अपनी ननद के घर वै...